Wednesday, February 5News That Matters

Tag: umesh pal on uttaranchal crime new

उमेश पाल हत्याकांड काे हुआ एक महीना पूरा, जानें शूटर्स और साजिशकर्ताओं के कितने करीब पहुंची पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड काे हुआ एक महीना पूरा, जानें शूटर्स और साजिशकर्ताओं के कितने करीब पहुंची पुलिस

उत्तरप्रदेश
आज उमेश हत्याकांड को एक महीना पूरा हो गया है, 24 फरवरी को प्रयागराज में घर के बाहर ही अतीक के बेटे असद और बाकि के शूटर्स ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी जिसमें उमेश के दो पीएसओ यूपी पुलिस के जवान भी मारे गए थे। प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कई टीमें उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों, शूटर्स की तलाश में लगी हुई हैं। आज उमेश हत्याकांड को एक महीना पूरा हो गया है, 24 फरवरी को प्रयागराज में घर के बाहर ही अतीक के बेटे असद और बाकि के शूटर्स ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी जिसमें उमेश के दो पीएसओ यूपी पुलिस के जवान भी मारे गए थे। इस एक महीने में यूपी पुलिस, एसटीएफ की कई टीमें 9 राज्यो में छापेमारी कर चुकी हैं। दो आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है और अतीक के ड्राइवर और मुंशी को मिलाकर साजिश और उमेश की खबर देने वाले 5 आरोपियों को कैश और हथियारों के साथ गिरफ्तार भी किया जा चुका है। &nb...