
उत्तराखंड : उत्तरकाशी पेयजल निगम कुछ ठेकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कर रहा सरकारी धन का दुरूपयोग
उत्तराखंड : उत्तरकाशी पेयजल निगम कुछ ठेकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कर रहा सरकारी धन का दुरूपयोग
उत्तरकाशी जिले के ग्राम पनोथ तहसील डुंडा के हर घर जल हर घर नल के सापेक्ष में ग्राम पंचायत पनोथ से 13 परिवार आज भी वंचित है जबकि उक्त योजना में ठेकेदार का विभाग के द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है जो कि जांच का विषय है |
ग्राम पंचायत पनोथ में पनियारखाला नामे तोक बुमका गुल से सटे शुद्ध पेयजल स्रोत से लिफ्ट के माध्यम से ग्रामवासियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित था जिसकी लम्बाई हेड से लगभग 300 / 400 मीटर थी विभाग के अधिकारी , कर्मचारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से 50 साल पहले से बरसाती नाले में निर्मित पेयजल हेड से नई लाइन 5 मीटर नीचे कर नयी लाइन का कार्य शुरू कर दिया है जबकि उक्त पेयजल लाइन में कोई स्रोत नहीं है सिर्फ बरसात का ही पानी 8 महीने उपलब्ध रहता है | 4 माह में...