Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #uttrakhandnews

उत्तराखंड : पाकिस्तान से हरिद्वार पहुंची मुल्तान जोत, लोगों ने मां गंगा संग खेली दूध की होली

उत्तराखंड : पाकिस्तान से हरिद्वार पहुंची मुल्तान जोत, लोगों ने मां गंगा संग खेली दूध की होली

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : पाकिस्तान से हरिद्वार पहुंची मुल्तान जोत, लोगों ने मां गंगा संग खेली दूध की होली अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन से जुड़े लोग आजादी से पहले वर्ष 1913 से पाकिस्तान के मुल्तान शहर से मुल्तान जोत हरिद्वार लाते आ रहे हैं। इस बार उनके द्वारा 113 वां मुल्तान जोत महोत्सव मनाया गया है। पाकिस्तान के मुल्तान शहर से आई मुल्तान जोत हरिद्वार पहुंची। धूमधाम के साथ मुल्तान जोत महोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में मुल्तान समाज के लोगों ने हर की पैड़ी पर मां गंगा के साथ दूध की होली खेली और गंगा पूजन के साथ हवन यज्ञ भी किया। उधर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से भी ज्योति प्रज्ज्वलित कर यात्रा को रवाना किया। बता दें कि अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन से जुड़े लोग आजादी से पहले वर्ष 1913 से पाकिस्तान के मुल्तान शहर से मुल्तान जोत हरिद्वार लाते आ रहे हैं। इस बार उनके द्वारा 113 वां मुल्तान ...