Tuesday, January 13News That Matters

Tag: #uttranchal news

उत्तराखंड: आदि कैलाश में पहली बार बजी फोन की घंटी, पीएम दौरे के लिए बीएसएनएल ने शुरू की अस्थायी सेवा

उत्तराखंड: आदि कैलाश में पहली बार बजी फोन की घंटी, पीएम दौरे के लिए बीएसएनएल ने शुरू की अस्थायी सेवा

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: आदि कैलाश में पहली बार बजी फोन की घंटी, पीएम दौरे के लिए बीएसएनएल ने शुरू की अस्थायी सेवा 15,800 फुट की ऊंचाई पर चीन सीमा से लगे ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश में मंगलवार को पहली बार मोबाइल की घंटी बजी तो पर्यटक और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 और 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ जिले के दौरे को देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री का 11 अक्तूबर को चौदास घाटी के नारायण आश्रम और अगले दिन आदि कैलाश, ओम पर्वत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक संचार की कोई सुविधा नहीं है। यहां से 35 किमी दूर गूंजी में नेपाल का सिम काम करता है। अधिकारी यहां सैटेलाइट फोन से संचार सुविधा से जुड़े हैं। जीएम बीएसएनएल महेश सिंह निर्खुपा, ने बताया कि थ्री जी सेवा भी चालू की जा रही है। स्थायी टॉव...