
हरिद्वार निवासी हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पर हमले का एक आरोपी गिरफ्तार
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हरिद्वार निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Katariya) के घर पर हमला किया गया। सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से हार गई थी। हार के बाद वंदना के परिवारवालों को जातिसूचक गालियां दी गईं। घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मामला दर्ज किया गया, इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उत्तराखंड के शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे ने भी मामले में सख्त रुख अपनाया है। पांडे ने हरिद्वार ने डीएम व एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वंदना के घर पर हुए हमले से समझा जा सकता है कि कोई खिलाड़ी जब दूर देश में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हो और उसके परिवारवालों के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो वह कितने दबाव में खेलता होगा। इसके बाद भी कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में वंदना कटारिया ने ब्रिटे...