
उत्तराखंड : बर्फबारी ने बढ़ाई उत्तराखंड में ठिठुरन, इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड : बर्फबारी ने बढ़ाई उत्तराखंड में ठिठुरन, इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। अब पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पहाड़ की चोटियों पर हो रही बर्फबारी की ठंड अब मैदानी क्षेत्रों में भी पहुंच गई है। बर्फबारी की साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई है।
उत्तराखंड में अब कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो गई है। सीमांत में दूसरे दिन भी आसमान बादलों से ढका रहा। इस दौरान हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात भी होता रहा। हिमपात के चलते तापमान में गिरावट आ चुकी है। मुनस्यारी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि से ही हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है।
सोमवार की रात्रि को मध्य हिमालयी छिपलाकेदार और खलिया टॉप पर भी हल्का हिमपात हुआ। जबकि पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट सहित अन्य चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। धारचूल...