हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा: गड्ढे से बचने की कोशिश में गई किशोर की जान
हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सड़क पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश के दौरान एक किशोर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वाहन असंतुलित होने से यह हादसा हुआ, जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जर्जर सड़कों को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने मांग की है कि दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।