Fri. Nov 22nd, 2024

मसूरी के लिए पुलिस ने बनाया ये ट्रैफिक प्लान, जानें कहां रहेगा वन वे-कहां से मिलेगी एंट्री…

अगर आप मसूरी जानें का प्लान बना रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। पर्यटन सीजन में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मसूरी को लेकर यातायात प्लान बनाया है। अगर आपको ये रूट प्लान नहीं पता होगा तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि इस रूट प्लान के तहत, शहर के अधिकांश मार्ग वन-वे रहेंगे। यह प्लान एक मई से 30 जून तक प्रभारी रहेगा। वहीं बताया जा रहा है कि वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

ये रहेगा रूट प्लान

  1.  देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट कैंपटी फॉल की ओर जाने वाली गाड़ियों को गज्जी बैंड से वन-वे करके काला चौक से होकर हरनाम सिंह रोड जीरो प्वाइंट होते हुए निकाला जाएगा।
  2. देहरादून की ओर से सुवाखोली, धनोल्टी की ओर जाने वाली गाड़ियां जेपी बैंड से दाहिनी ओर जाएंगी।
  3. देहरादून से चार दुकान, लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस की तरफ जाना यातायात किंगक्रेग से दाहिनी ओर बड़ा मोड़ होकर गुजारा जाएगा।
  4. देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट की ओर जाने वाला यातायात वन-वे होकर काला चौक होते हुए निकलेगा।
  5. कैंपटी फॉल से आने वाला यातायात जीरो प्वाइंट, लाइब्रेरी चौक होते हुए देहरादून की तरफ जाएगा।
  6. अगर मसूरी में ट्रैफिक ज्यादा होगा तो कैंपटी फॉल से आने वाली गाड़ियों को वाया हाथी पांव होते हुए गज्जी बैंड से देहरादून भेजा जाएगा।
  7. पिक्चर पैलेस से मालरोड की तरफ आने वाला यातायात को कैमल बैक से वन-वे करके लाइब्रेरी भेजा जाएगा।
  8. लाल टिब्बा, चार दुकान की तरफ से आने वाली गाड़ियों को वन-वे करके फरकला रोड से होते हुए देहरादून जाना पड़ेगा।

वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में बैन

बताया जा रहा है कि वहीं वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार दोपहर से सोमवार सुबह छह बजे तक नेपाली फार्म से यातायात को वन-वे कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है  कि शुक्रवार दोपहर से हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश की ओर आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी, नटराज चौक होते हुए भद्रकाली की ओर भेजा जाएगा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग और नीलकंठ लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग से वापसी करने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed