Friday, November 7News That Matters

उत्तराखंड: इतना विरोध करने के बाद तीसरे दिन शराब का ठेका बंद, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला खारास्रोत अंग्रेजी शराब का ठेका भारी विरोध के बाद तीसरे दिन भी बंद रहा। मंगलवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ठेका परिसर के बाहर बैठकर ठेका बंद करने को लेकर प्रदर्शन किया।थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि खारास्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के पास 25 अक्तूबर देर रात करीब 10:30 बजे शीशमझाड़ी गांव के अजेंद्र और अक्षय के बीच विवाद हुआ। इस दौरान अक्षय ने अजेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसने अजेंद्र को कई बार चाकू घोंपा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, मौके पर पहुंची थाना मुनि की रेती पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *