उत्तराखंड : अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचाने वाले कांस्टेबल नरेश जोशी को मिलेगा ‘जीवन रक्षा पदक’
ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से जहरीली गैस अमोनिया का रिसाव हो गया था क्षेत्र में हुए जहरीले गैस रिसाव के दौरान जान पर खेल 25 लोगों की जिंदगी बचाने वाले कांस्टेबल चालक नरेश जोशी को राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन्होंने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई थी।
गैस रिसाव से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। तत्कालीन एएसपी, एसडीएम, सीओ, सीएफओ समेत 38 से अधिक लोगों को आंखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हुई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया था।
इस दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए कबाड़ के गोदाम में रखे जहरीली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी ई-रिक्शा में रख आबादी से दूर ले गए वीरता के इस प्रदर्शन पर उन्हें जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2023 के तहत सम्मानित किया जाएगा कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धि पर नरेश जोशी की सराहना करते हुए औरों के लिए भी प्रेरणादायी बताया।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |