उत्तराखंड : देहरादून विरमानी के राजपुर रोड वाले ऑफिस में एसआईटी ने मारा छापा, दर्जनों दस्तावेज कब्जे में लिए
पुलिस कस्टडी रिमांड में सोमवार को एसआईटी ने अधिवक्ता कमल विरमानी के राजपुर रोड वाले ऑफिस में छापा मारा। यहां से एसआईटी ने दर्जनों दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इससे पहले विरमानी के चेंबर से दस्तावेज और कंप्यूटर का सीपीयू कब्जे में लिया जा चुका है। इस केस के संबंध में एसआईटी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस को बड़ी लीड मिली है, जल्द कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के आरोपी अधिवक्ता कमल विरमानी और मुंशी रोहताश पांडेय रविवार सुबह 10 बजे से पुलिस कस्टडी रिमांड में हैं। इन दोनों की यह रिमांड मंगलवार सुबह 10 बजे तक रहेगी। इस दौरान एसआईटी ने दोनों से कई दौर की पूछताछ की।
विरमानी के कचहरी स्थित चेंबर में छानबीन की गई थी। यहां से दस्तावेज और सीपीयू को कब्जे में लिया गया था। इसी क्रम में सोमवार को एसआईटी दोनों को लेकर राजपुर रोड स्थित विरमानी के ऑफिस में पहुंची थी।
यहां भी दोनों से पूछताछ की गई। कई दस्तावेज के बारे में उनसे जानकारी ली गई। इसके बाद पुलिस ने दस्तावेज की कई फाइल यहां से अपने कब्जे में ली हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कई दस्तावेज इस केस से संबंधित हो सकते हैं।
मामले में पुलिस पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इसी बीच डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि इस प्रकरण में पुलिस अपना काम बिल्कुल सही दिशा में कर ही है। अभी साक्ष्य जुटाने का काम चल रहा है। जिसके खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आगे भी कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। इस मामले में कोई भी आरोपी किसी भी सूरत में बचेगा नहीं, जो आरोप पुलिस पर लग रहे हैं वह निराधार हैं।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |