रवाई जौनपुर सांस्कृतिक जन कल्याण समिति की आज वार्षिक बैठक देहरादून के कमलेश्वर मंदिर में संपन्न हुई है। समिति के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि अगले माह नवंबर में राज्य की रजत जयंती के अवसर पर रवाई जौनपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि रवाई जौनपुर क्षेत्र के लोगों ने इस दौरान यह भी निर्णय लिया है कि इस महोत्सव में यमुना घाटी का “पांडव नृत्य” विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बताए गया कि अलग-अलग गांव से पांडव नृत्य की इस महोत्सव में आमंत्रित की जाएगी। देखना यह होगा कि पांडव नृत्य में अवतरित देव अवतार का अनूठा मौका होगा।
कुलमिलाकर यह ऐतिहासिक होगा कि राजधानी में पहली बार एक विशाल पांडव नृत्य का आयोजन पहली बार राजधानी में रवाई जौनपुर सांस्कृतिक जन कल्याण समिति करने जा रही है।
बैठक में सूरत सिंह चौहान, जगमोहन सिंह चौहान, पंडित राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, पिंकेश रावत, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत, नरेश नौटियाल, दुर्गा सिंह चौहान, जयबीर सिंह राणा, सुनील डिमरी, प्रेम गरवान, मुकेश घलवान आदि लोग सम्मिलित थे।