वंदे भारत एक्सप्रेस : पीएम मोदी आज दिखाएंगे राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम दिल्ली से इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। उद्घाटन के दौरान जयपुर में सुबह 11 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के जीएम विजय शर्मा और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इससे पहले मंगलवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेेगी। 13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में इस रूट पर यात्रियों का पहले के मुकाबले एक घंटे का टाइम बचेगा।
वंदे भारत ट्रेन का यह होगा रूट
दिल्ली जयपुर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन जयपुर से चलते हुए अलवर और फिर हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2 मिनट के लिए रुकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 13 अप्रैल से अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7:50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7:55 बजे रवाना होकर अलवर 9:35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9:37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव 11:15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11:17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी।
यह है जयपुर-दिल्ली वंदे भारत का किराया
रेलवे ने अजमेर से जयपुर के बीच चेयर कार का किराया 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 970 रुपये तय किया है। वहीं जयपुर से अलवर के बीच चेयरकार का किराया है 645 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1,175 रुपये है।
वहीं जयपुर से दिल्ली के बीच चेयरकार का किराया है 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1,650 रुपये है, वहीं अजमेर से दिल्ली के बीच का चेयरकार का किराया है 1,085 रुपये और एग्जीक्यूटिव के लिए आपको 2,075 रुपये रूपये देने होंगे।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट