उत्तराखंड की इस खूबसूरत जगह पर समय बिता रहे विरुष्का, फैंस को भी नहीं किया निराश, तस्वीरें |
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ इन दिनों उत्तराखंड आए हुए हैं। वे भवाली के पास रामगढ़ रोड पर मल्ला श्यामखेत के एक रिजॉर्ट में रुके हुए हैं। उन्होंने अपना पूरा कार्यक्रम नीजि रखा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है। लेकिन कोहली ने फैंस को निराश नहीं किया।
गुरुवार शाम को वे मल्ला श्यामखेत के पास कूण गांव में घूमने निकले। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने उनके देखा तो खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने विराट से सेल्फी के पूछा तो विराट ने भी मना नहीं किया। फैंस ने उनके साथ खूब सेल्फी ली। शुक्रवार सुबह वे बिनसर समेत कुमाऊं की कई जगहों पर घूमने निकले।
बता दें कि विराट कोहली बुधवार को परिवार के साथ नैनीताल के भवाली पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मैदान पर उतरा था। इस दौरान भी उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। स्थानीय लोग वहां उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन वे उनसे बिना मिले ही वहां से रवाना हो गए।
इसके बाद गुरुवार को विराट और अनुष्का ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया। हालांकि इस दौरान उनकी बेटी वामिका साथ नहीं थी। कोहली और अनुष्का ने एक घंटा कैंची धाम में बिताया था। उसके बाद कार से रामगढ़ निकल गए।
दोनों ने बाबा नीब करौरी महाराज की मूर्ति के सामने बैठकर कुछ देर ध्यान लगाकर विशेष प्रार्थना की और बाबा की धूनी के दर्शन किए। मंदिर ट्रस्ट की सचिव डॉ. जयाप्रसाद और प्रदीप साह (भय्यू) के साथ बैठकर मंदिर और बाबा के बारे में चर्चा की।
दोनों ने बाबा नीब करौरी महाराज की मूर्ति के सामने बैठकर कुछ देर ध्यान लगाकर विशेष प्रार्थना की और बाबा की धूनी के दर्शन किए। मंदिर ट्रस्ट की सचिव डॉ. जयाप्रसाद और प्रदीप साह (भय्यू) के साथ बैठकर मंदिर और बाबा के बारे में चर्चा की।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |