चारधाम यात्रा में अब तक 17 लाख यात्री पहुंचे, केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से बंद!
चारधाम यात्रा में अब तक 17 लाख यात्री पहुंचे, केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से बंद!
ब्रदीनाथ में करीब पांच लाख, गंगोत्री में साढ़े तीन लाख और यमनोत्री में सवा तीन लाख लोग दर्शन कर चुके हैं.मौसम विभाग ने भी तीन जून तक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चारों धामों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.खासकर 31 मई के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीन जून तक नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं. तीनजून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया है. ऐसा केदारनाथ धाम में उमड़ रही श्रदालुओं की रिकॉर्ड भीड़ को देखते हुए किया गया है. इस बीच जो लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वो दर्शन कर सकेंगे. ये पहला मौका नहीं है, जब केदारनाथ धाम के लिए श्रदालुओं के रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं. मई महीने में अब तक आठ से अधिक बार रजिस्ट्रेशन बंद करने पडे हैं.
Ads by
मंगलवार के लिए भी केदारनाथ धाम के लिए 23 हजार श्रदालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. तीन जून तक करीब एक लाख 12 हजार श्रदालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने के कारण नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगानी पड़ी है. बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ में अधिक से अधिक 22 हजार के आसपास श्रदालु ही एक दिन में व्यवस्थित तरीके से दर्शन कर सकते हैं. श्रदालुओं की संख्या इससे ज्यादा बढ़ने पर पैदल मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. क्योंकि पैदल मार्ग पर श्रदालुओं की सुविधा के लिए सात हजार घोड़े खच्चर भी चलते हैं. पिछले एक हफ्ते में मौसम में सुधार होने, स्कूलों की गर्मियों की छुटटियां पड़ने के कारण लोग बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.
सड़कों पर भी जाम की स्थिति बन रही है. रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तो बाकायदा शासन से आग्रह किया है कि ऋषिकेश से सीमित संख्या में ही यात्रियों को बद्रीनाथ केदारनाथ के लिए रवाना किया जाए. चारों धामों में अभी तक 17 लाख से अधिक श्रदालु पहुंच चुके हैं, जबकि, चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 38 लाख पहुंच चुकी है..सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन भी केदारनाथ यात्रा के लिए हैं. केदारनाथ में अभी तक छह लाख से अधिक श्रदालु दर्शन कर लौट चुके हैं.
मौसम भी रहेगा खराब
ब्रदीनाथ में करीब पांच लाख, गंगोत्री में साढ़े तीन लाख और यमनोत्री में सवा तीन लाख लोग दर्शन कर चुके हैं.मौसम विभाग ने भी तीन जून तक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चारों धामों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.खासकर 31 मई के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
.उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट