
टूट रहा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, गंगोत्री धाम में व्यवस्था चरमराने से तीर्थपुरोहितों में आक्रोश, मंत्री बोले स्थानीय लोग जिम्मेदार
चार धामों में श्रद्धालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार पहुंचे तीर्थयात्रियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसे संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं। यात्रा व्यवस्था चरमाराने से गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि श्रद्धालुओं को 22 घंटों तक गाड़ियों में बैठने को मजबूर होना पड़ा है। उधर प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री धामों में मंदिर देर रात तक दर्शन कराया।
गंगा सप्तमी के दिन गंगोत्री धाम जाने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। लेकिन गेट सिस्टम लागू होन स धरासू, उत्तरकाशी, नैताला, भटवाड़ी, गंगनानी, डबरानी, सोन गाड़ ,सुक्की टॉप में वाहनों की लंबी कतार लगी है। मंगलवार सुबह उत्तरकाशी से 600-700 वाहनों को गंगोत्री के लिए भेजा गया, लेकिन नेताला में गंगोत्री हाईवे पर चार घंटे तक जाम ...