
पर्यटक स्थल चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर
जनपद रुद्रप्रयाग में आजकल उच्च हिमालयी क्षेत्रों एंव पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी व प्रकृति का आनन्द लेने सैलानियों का निरन्तर आना जाना लगा है।
बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है,यहाँ हर रोज पर्यटक प्रकृति के सुंदर नजारों का लुप्त उठाने पहुँच रहे हैं। मगर कुछ शरारती लोग इन खूबसूरत वादीयों में शराब, नशीले पदार्थों के सेवन से यहाँ की आबोहवा को बिगाड़ने का भी काम कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत जनपद पुलिस की टीमें चोपता-तुंगनाथ क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चला रही, साथ ही अवैध शराब व नशे का सेबन करने वालों पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर आने वाले कुछ पर्यटकों द्वारा इस धार्म...