
राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का गोपेश्वर में हुआ भव्य स्वागत ,पांडवाज ग्रुप के बैंड ने मचाया धमाल थिरके युवा
38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘‘तेजस्विनी’’ के जनपद मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों, छात्रों व अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से आईटीबीपी के बैंड के साथ मुख्य बाजार, मंदिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान तक भव्य मशाल रैली का आयोजन किया। पुलिस मैदान में उत्तराखंड के मशहूर बैंड पांडवाज ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी सुरेंद्र कनवासी थे ।
मशाल ‘तेजस्विनी’ के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह दिखा।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का औपचारिक अनावरण करते हुए पांडवाज शो का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम...