कस्टम विभाग ने पकड़े 12000 किलो चाइनीज लहसन
खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा क्षेत्र में नेपाल से भारत लाई जा रही दो ट्रालियों में 12000 किलो चाइनीज लहसन लदा हुआ था । यह चाइनीज लहसन भारत में प्रतिबंधित है । इस चीनी लहसुन को चोरी से लाया जा रहा था । जिसको बनबसा से कस्टम विभाग ने पकड़ा। जिसको खटीमा तहसील परिसर में लाकर नष्ट कर मिट्टी में जमींदोज किया।
वही कस्टम अधिकारी बनबसा मुकेश शाहू ने बताया कि यह लहसन चाइना का है जो नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था।जिसको गाजियाबाद कस्टम ने पकड़ा, जिसमें 4 बीमारियां है जिसको प्लांट करने के द्वारा भारत में भी फैलने की संभावना बताया,जिसको 2025 में भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया था।इसके उपरांत भी लगातार नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार ये बीमारी स्वाइल में चल गया तो उसका निवारण मुश्किल होगा।
वही खटीमा रविन्द्र सिंह बिष्ट उपजिलाधिकारी खटीमा ने ब...