Friday, May 9News That Matters

Day: May 8, 2025

Helicopter Crash: गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, 6 की मौत एक गंभीर घायल।

Helicopter Crash: गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, 6 की मौत एक गंभीर घायल।

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना की टुकड़ी, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 आपातकालीन वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रशासन के मुताबिक, घटना के समय क्षेत्र में बारिश हो रही थी। हालांकि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब मौसम बना हुआ है। कई जिलों में बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मृतकों की पहचान हेलीकॉप्टर में सवा...
आपदा प्रबंधन हेतु उत्तराखण्ड शासन ने 24×7 SEOC ड्यूटी शेड्यूल किया निर्धारित

आपदा प्रबंधन हेतु उत्तराखण्ड शासन ने 24×7 SEOC ड्यूटी शेड्यूल किया निर्धारित

उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (USDMA) ने वर्तमान में बन रही आकस्मिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य स्तर पर स्थिति की प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु 08 मई 2025 से 18 मई 2025 तक वरिष्ठ अधिकारियों की 24x7 ड्यूटी निर्धारित की है। यह ड्यूटी देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC), आईटी पार्क, USDMA भवन में की जाएगी। इस शेड्यूल के अनुसार, वरिष्ठ IAS और PCS अधिकारियों को तीन शिफ्टों – प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक, अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, और रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक – में तैनात किया गया है। इस ड्यूटी में श्री आनन्द स्वरूप, डा. आनन्द श्रीवास्तव, श्रीमती अनुराधा पाल, श्री वरूण चौधरी, श्रीमती अपूर्वा पाण्डेय, सुश्री निधि यादव, डॉ. पूजा गर्याल, सहित कुल 32 अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। ...
भगवान शिव के इस मंदिर में दुनिया भर से शादी के लिए पहुंच रहे जोड़े, इस साल अब तक 500 विवाह सम्पन्न

भगवान शिव के इस मंदिर में दुनिया भर से शादी के लिए पहुंच रहे जोड़े, इस साल अब तक 500 विवाह सम्पन्न

उत्तराखण्ड
देवभूमि उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित, शिव- पार्वती का विवाहस्थल त्रिजुगीनारायण वैश्विक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है। यहां देश विदेश से लोग सनातन परम्पराओं के अनुसार विवाह करने के लिए पहुंच रहे हैं। शादियों के सीजन में अब यहां हर महीने 100 से अधिक शादियां हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई मौकों पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखण्ड की ब्रांडिंग कर चुके हैं। इसका असर, त्रिजुगीनारायण मंदिर में साफ तौर पर नजर आ रहा है। जहां लोग देश विदेश से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंच रहे हें। इससे यहां होटल कारोबारियों से लेकर पुजारियों, वेडिंग प्लानर, मांगल टीमों और ढोल दमौ वादकों सहित कई अन्य लोगों को काम मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद, उत्तराखण्ड में देश विदेश के लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इससे स्...