Saturday, June 14News That Matters

Day: May 18, 2025

देहरादून: आईएसबीटी क्षेत्र में आरटीओ का सघन चेकिंग अभियान, 106 चालान और 20 वाहन किए गए बंद

देहरादून: आईएसबीटी क्षेत्र में आरटीओ का सघन चेकिंग अभियान, 106 चालान और 20 वाहन किए गए बंद

उत्तराखण्ड
आईएसबीटी देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में अव्यवस्थित यातायात, अवैध पार्किंग और जाम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने 16 और 17 मई को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सुबह और शाम दोनों समय—प्रातः 4:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सायं 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक—चालाया गया। अभियान के दौरान कुल 106 वाहनों के चालान किए गए और 20 वाहनों को सीज़ किया गया। विशेष रूप से आईएसबीटी और उसके आसपास के क्षेत्र में 55 चालान और 13 वाहन सीज़ किए गए जो नियमों के विरुद्ध संचालन कर रहे थे या अवैध रूप से पार्किंग किए हुए थे। इस कार्रवाई में 6 बसों का चालान किया गया, जबकि 2 बड़ी बसों को नियम विरुद्ध संचालन के कारण बंद किया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों का भी चालान हुआ, जो आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम का कारण ब...