
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया तहसील कार्यालय का पेशकार, सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई
उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार कार्यालय, रुड़की के पेशकार रोहित को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद तहसीलदार न्यायालय, रुड़की में विचाराधीन है। 24 मार्च 2025 को न्यायालय ने एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया था, जिसके विरुद्ध शिकायतकर्ता ने 21 अप्रैल 2025 को रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उक्त पत्रावली में कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित द्वारा ₹25,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 19 मई 2024 को पेशकार रोहित (पुत्र श्री रामपाल सिंह, निवासी मकान नं. 273, ग्राम कस्बा रुड़की, थाना रुड़की...