
बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आज, 12 मई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम को अपना औपचारिक इस्तीफा सौंपते हुए इस संघर्ष यात्रा को प्रदेश के युवाओं को समर्पित किया।
मार्च 2018 से संगठन की अगुवाई कर रहे बॉबी पंवार ने बताया कि बीते सात वर्षों में संघ ने न केवल हज़ारों युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद की, बल्कि प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करवाने और उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू करवाने जैसे कई ऐतिहासिक कदमों में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन आंदोलनों के चलते उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें गर्व है कि प्रदेश के कई युवा आज सरकारी सेवाओं में कार...