
कारगी क्षेत्रवासियों को मिली राहत, कूड़े की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा
देहरादून: कारगी क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से कूड़े और उसकी दुर्गंध से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें इस समस्या से राहत मिलने जा रही है। नगर निगम ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर अहम कदम उठाया है।
नगर निगम द्वारा मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन के जरिए कूड़े को शीशमबाड़ा ट्रांसफर किया जा रहा है। कूड़े को कैप्सूल बनाकर वैज्ञानिक तरीके से उठाया जा रहा है, जिससे आसपास की सफाई व्यवस्था बेहतर हो रही है और दुर्गंध में भी कमी आई है।
पेट्रोल पंप के बगल में जमा कूड़े को भी अगले 7 से 10 दिनों में पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।
इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने जानकारी दी कि क्षेत्र की सफाई प्राथमिकता पर है और जल्द ही कारगी क्षेत्र पूरी तरह से कूड़ा मुक्त होगा।
स्थानीय लोग भी निगम की इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्...