
उत्तराखंड: वीडियो कॉल पर ही सांसद अजय भट्ट ने खिलाड़ियों की समस्या सुनी, मैट उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती और कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने बताया कि खिलाड़ियों और कोचों ने प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु मैट किराए पर लेने की समस्या रखी। इस पर उन्होंने सांसद अजय भट्ट से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर समस्या से अवगत कराया।
सांसद अजय भट्ट, जो इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए प्रवास पर हैं, ने वहीं से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों में अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने मैट उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि से सहयोग देने का आश्वासन दिया। खिलाड़ियों और कोचों ने सांसद का आभार व्यक्त किया।
कोतवाल र...