
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण होगा, डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान
देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाने के लिए ग्राउंड जीरो पर कमान संभाली। सेरागांव और सहस्त्रधारा में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त परियोजनाओं, सड़कों, बिजली और पानी की व्यवस्था के पुनर्निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निर्देश जारी किए गए डीएम के कड़े निर्देश: हर प्रभावित तक पहुंचे राहतजिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश, राज्य हित और आपदा न्यूनीकरण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि जब तक प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को राहत नहीं मिल जाती, व...