Saturday, October 25News That Matters

Day: October 25, 2025

उत्तराखंड: 15 दिन से लापता सचिन वर्मा, पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग,किसी अनहोनी की आशंका में रोज मर मर के जी रहा परिवार…

उत्तराखंड: 15 दिन से लापता सचिन वर्मा, पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग,किसी अनहोनी की आशंका में रोज मर मर के जी रहा परिवार…

उत्तराखण्ड, देहरादून
सचिन वर्मा, पुत्र खेमचंद निवासी शिमलास ग्रांट झरौंद, नागल ज्वालापुर, परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को सचिन वर्मा अपने घर से लगभग देर शाम 8 बजे नाइट ड्यूटी करने कंपनी के लिए अपनी बाइक से निकाला था लेकिन वह कंपनी नहीं पहुंचा और अपने घर वापस भी नहीं लौटा, रहस्यमय तरीके से सचिन वर्मा के लापता होने पर परिवार के सदस्यों ने डोईवाला कोतवाली में अपने पुत्र की शीघ्र तलाश करने की मांग की। सचिन वर्मा की बाइक डोईवाला से बरामद की जा चुकी हैगुमशुदा सचिन वर्मा की मां नीलम वर्मा का कहना है कि मेरा बेटे सचिन वर्मा को लापता हुए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन आज 24 अक्टूबर तक भी मेरे बेटे सचिन को पुलिस नहीं ढूंढ़ पा रही, कहा कि रोज मर मर के जी रहा परिवार,घर में परिवार के सदस्यों का कहना है कि 15 दिन से लगातार अभी तक पुलिस ना ही लापता सचिन वर्मा को ढूंढ पाई है और ना ही कोई सुराग सचिन वर्मा का मिला है...
उत्तराखंड: नवंबर में होगा भव्य रवाई जौनपुर महोत्सव।

उत्तराखंड: नवंबर में होगा भव्य रवाई जौनपुर महोत्सव।

उत्तराखण्ड
रवाई जौनपुर सांस्कृतिक जन कल्याण समिति की आज वार्षिक बैठक देहरादून के कमलेश्वर मंदिर में संपन्न हुई है। समिति के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि अगले माह नवंबर में राज्य की रजत जयंती के अवसर पर रवाई जौनपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि रवाई जौनपुर क्षेत्र के लोगों ने इस दौरान यह भी निर्णय लिया है कि इस महोत्सव में यमुना घाटी का "पांडव नृत्य" विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बताए गया कि अलग-अलग गांव से पांडव नृत्य की इस महोत्सव में आमंत्रित की जाएगी। देखना यह होगा कि पांडव नृत्य में अवतरित देव अवतार का अनूठा मौका होगा। कुलमिलाकर यह ऐतिहासिक होगा कि राजधानी में पहली बार एक विशाल पांडव नृत्य का आयोजन पहली बार राजधानी में रवाई जौनपुर सांस्कृतिक जन कल्याण समिति करने जा रही है। बैठक में सूरत सिंह चौहान, जगमोहन सिंह चौहान, पंडित राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, पिंकेश रावत, वरिष्ठ पत्रक...
उत्तराखंड: एसएसपी नैनीताल  का नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार, लाखों का गांजा बरामद*

उत्तराखंड: एसएसपी नैनीताल का नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार, लाखों का गांजा बरामद*

उत्तराखण्ड
एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद नैनीताल में चल रहे “Mission Drug Free Devbhoomi 2025” के तहत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन स्कार्पियो संख्या UK18 G-7100 से लगभग 45 किलो अवैध गांजा (कीमत ₹11,25,000 लगभग) बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ढेला पुल मालधनचौड़ के पास चेकिंग में व्यस्त थे, तभी रामनगर की ओर से आती एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से तीन कट्टों में कुल 45 किलो गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त हरजीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी उजाला अस्पताल के सामने, मानपुर थाना काशीपुर, उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली रामनगर पर FIR संख्या–380/25 धारा 8/20/60 NDPS Act में मुक...