Tuesday, July 1News That Matters

901 पुलिसकर्मी पुलिस मेडल से हुए सम्मानित, 140 को वीरता के लिए मिला पदक |

901 पुलिसकर्मी पुलिस मेडल से हुए सम्मानित, 140 को वीरता के लिए मिला पदक |

140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया। इसके अलावा विशिष्ट सेवा (पीपीएम) के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 93 तो मेधावी सेवा (पीएम) के लिए 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/vpkas-director-dr-lakshmi-kant-and-bhimtal-director-dr-pramod-kumar-pandey-informed-the-scientists-about-the-achievements-of-the-institute/

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। इसमें 140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया। इसके अलावा विशिष्ट सेवा (पीपीएम) के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 93 तो मेधावी सेवा (पीएम) के लिए 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े :-https://uttaranchalcrimenews.com/youtuber-posted-such-a-video-with-the-caption-cute-girl-reaction-the-police-put-him-in-jail/

अधिकारियों के मुताबिक, वीरता के लिए जिन पुलिसर्मियों को सम्मानित किया गया। उनमें 80 को वामपंथ प्रभावित क्षेत्रों और 45 को जम्मू-कश्मीर में सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इनमें 48 सीआरपीएफ से हैं, 31 महाराष्ट्र पुलिस के हैं। इसके अलावा 25 जम्मू-कश्मीर के हैं, नौ झारखंड, सात दिल्ली पुलिस के हैं। इसके अलावा अन्य बीएसएफ व अन्य राज्यों के पुलिसकर्मी हैं।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *