संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भेजा गया सुझाव पत्र
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव को सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन और जनसेवा के संकल्प को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से सुझाव प्रेषित किए गए। संगठन के महासचिव सुशील त्यागी व प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने सुझाव पत्र प्रेषित किया।
संगठन की ओर से सुझाव पत्र में कहा गया है कि दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों सहित सभी जनपदों में स्थानीय समाचार पत्रों व पोर्टल आदि पर प्रकाशित होने वाली जनहित से जुड़ी समस्याओं का सचिवालय स्तर पर संकलन किया जाय और संबंधित सचिवों को भेजा जाय। सचिव स्तर से इन्हें सीधे जनपदीय अधिकारियों को भेजा जाय और प्रति-सप्ताह इन पर की गई कार्रवाई कार्यवाही की समीक्षा भी सचिवालय स्तर पर की जाय।स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, जल-आपूर्ति, खाद्य, विद्युत आदि विभागों से सम्बद्ध जन समसयाओं की जिलेवार प्रकाशित खबरों को जिला सूचना अधिकारियों के माध्यम से निदेशालय में संकलित करने के लिए सूचना विभाग को दायित्व दिया जाय।
संगठन की ओर से कहा गया कि विभागीय लापरवाही, जान-बूझकर किये गये विलम्ब, गुणवत्ता में कमी, भ्रष्टाचार आदि मामलों का संज्ञान लेकर दोषियो पर त्वरित दंडात्मक व्यवस्था से नौकरशाही में व्यक्तिगत जिम्मेदारी का अहसास होगा। इसके अभाव में रोज ही भ्रष्टाचार के मामले आते रहते हैं। आजादी के 75 वर्ष को समर्पित अमृत महोत्सव का उद्देश्य तभी साकार होगा।
प्रेषित पत्र संगठन के महासचिव सुशील त्यागी व प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा है कि उपरोक्त व्यवस्था की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर एक आधुनिक कम्प्यूटरीकृत केन्द्रीय संचार प्रणाली तत्काल बनायी जानी चाहिए।