गैरसैंण या देहरादून! विधानसभा शीतकालीन सत्र पर आज साफ होगी तस्वीर |
विधानसभा का शीतकालीन सत्र कहां और कब आयोजित होगा इस संदर्भ में फैसला सोमवार को हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाना है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण और देहरादून में तैयारियां पूरी हैं।
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सत्र के आयोजन को लेकर सभी पदों से बातचीत की जाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्र का आयोजन राज्य स्थापना दिवस के बाद होने की उम्मीद है। विदित है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से पहले आयोजित होना है।
कुछ दिन पूर्व ही विधायी विभाग की ओर से इस संदर्भ में तैयारी शुरू की गई है। सत्र को लेकर वैसे तो अंतिम निर्णय सरकार को लेना है लेकिन अपनी ओर से पहल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सत्र के आयोजन को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और सभी से परामर्श के बाद राय बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर गैरसैंण व देहरादून में तैयारियां पूरी हैं। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधायक दल के नेता मोहम्मद शहजाद, निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा और संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यरो रिपोर्ट |