Fri. Nov 22nd, 2024

सीएम बीरेन सिंह ने पुल का उद्घाटन कर मनाई अटल जयंती, पीएम ग्रामीण सड़क योजना का बताया महत्व |

सीएम बीरेन सिंह ने पुल का उद्घाटन कर मनाई अटल जयंती, पीएम ग्रामीण सड़क योजना का बताया महत्व |

सीएम बीरेन सिंह ने पुल का उद्घाटन कर मनाई अटल जयंती, पीएम ग्रामीण सड़क योजना का बताया महत्व |

सीएम बीरेन सिंह ने पुल का उद्घाटन कर मनाई अटल जयंती, पीएम ग्रामीण सड़क योजना का बताया महत्व |

25 दिसंबर को भारत रत्न व भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती देशभर में मनाई गई। अटलजी ने गांव, गरीब, किसान के लिए अपने प्रधानमंत्री कार्याकाल में अनेक बड़ी योजनाएं शुरू की थी। पीएमजीएसवाई भी उन्हीं में से एक है।

मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने रविवार को अटलजी की जयंती के मौके पर नुंगोई मापा में ईरिल नदी पर बने पुल का उद्धाटन किया। यह पुल पूर्ववर्ती अटल सरकार द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ (PMGSY Scheme) के तहत बनाया गया है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है।

25 दिसंबर को भारत रत्न व भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती देशभर में मनाई गई। अटलजी ने गांव, गरीब, किसान के लिए अपने प्रधानमंत्री कार्याकाल में अनेक बड़ी योजनाएं शुरू की थी। पीएमजीएसवाई भी उन्हीं में से एक है। इस योजना के तहत देश के लाखों गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिवंगत अटलजी के 98 वें जन्मदिन के मौके पर इस पुल का उद्घाटन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल जयंती पर हर साल सुशासन दिवस मनाया जाता है। नुंगोई ब्रिज के उद्धघाटन का लिटन माखोंग यूथ क्लब ग्राउंड पर यह आयोजन इसी कड़ी में था।

पहाड़ों पर जाओ, गांवों में जाओ योजनाओं के लाभ बताए
सीएम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘गो टू हिल्स’, ‘गो टू विलेज’ योजनाओं के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों और आंतरिक पहाड़ी जिलों की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें लाभ पहुंचाने में मदद की है।

घर-घर पहुंचाएं योजनाओं के लाभ
सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर मनाया जाने वाला सुशासन दिवस जनता के लिए काम करने और जनता के लिए सरकार के बारे में है। मुख्यमंत्री ने सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वास्थ्य लाभ आदि पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के कल्याणकारी लाभों को घर घर पहुंचाना सुशासन का एक हिस्सा है।

100 परियोजनाओं का उद्घाटन जल्द
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन जल्द ही होगा। सरकार का उद्देश्य उचित गुणवत्ता नियंत्रण के साथ परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। इन परियोजनाओं के उद्धाटन के बाद राज्य में बदलाव नजर आएगा।

उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *