बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे पिता, खाई में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, घर में पसरा मातम |
बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे पिता, खाई में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, घर में पसरा मातम |
उत्तराखंड में टिहरी के आगर गांव में जहां कुंवर सिंह रावत के घर पर बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी वहां अचानक परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। तब पता चला कि शादी का कार्ड बांटने द्यूली गांव जा रहे कुंवर सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। कोई घटनास्थल की ओर गए तो कोई कुंवर सिंह के घर। बताया गया कि कुछ दिनों बाद दुर्घटना में काल के गाल में समाए दीवान सिंह की बहन की शादी भी तय थी लेकिन घर में शादी का उत्साह मातम में बदल गया।
आगर गांव में कुंवर सिंह का परिवार व रिश्ते नातेदार बेटे की शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन मंगलवार को हुई कार दुर्घटना में घर के मुखिया की मौत से सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। नाते-रिश्तेदारों को 22 फरवरी को शादी में आने का निमंत्रण देने से पहले ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उनके साथ आगराखाल में वेल्डिंग की दुकान चला रहे दीवान सिंह नेगी और टेंट संचालक सतीश रमोला भी गए थे। बताया गया कि कुछ दिनों बाद दीवान सिंह की बहन की शादी होनी तय थी लेकिन इससे पहले सल्डोगी में हुई कार दुर्घटना ने सभी के घरों की खुशियां छीन ली। आसपास गांव के तीन लोगों की मौत से आगराखाल क्षेत्र में शोक छा गया।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि शोक में बुधवार को आगराखाल बाजार बंद रहेगा। बताया गया कि आगराखाल के पास जहां कार दुर्घटना हुई है वहां नेटवर्क की बड़ी समस्या है। इससे दुर्घटना की सूचना तय समय पर नहीं मिल पाई।
आगराखाल चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि काफी गहराई में होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम सवा पांच बजे तक खाई से सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |