Sun. Oct 20th, 2024

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर, जल्द करें ये काम…

पीएफ (PPF), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अपने बैंक खाते और छोटी बचत योजनाओं को आधार से अभी तक लिंक नहीं करवाया है तो ये काम जल्द से जल्द कर लें। वरना आपका खाता फ्रीज हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पीपीएफ, एनएससी और दूसरी सेविंग्स प्लान्स के लिए आधार और पैन अनिवार्य बना दिया है। मौजूदा इन्वेस्टर्स के लिए आधार अनिवार्य बनाया गया है। मिनिस्ट्री ने इस बारे में 31 मार्च, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक अगर किसी का अकाउंट चल रहा है और उसने अकाउंट्स ऑफिस में आधार नंबर जमा नहीं कराया है तो उसे छह महीने के भीतर ऐसा करना होगा। छह महीने की अवधि 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है।

बताया जा रहा है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को डाकघर योजना भी कहते हैं। इनमें पैसा निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका पैसा सुरक्षित रहता है और साथ ही अच्छा ब्याज भी मिलता है। कुछ स्कीम में तो सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इस स्कीम को आधार से जोड़ना जरूरी हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 अक्टूबर 2023 से ऐसे खातों को फ्रीज किया जा सकता है। इसके बाद इसमें आप कोई ट्रांजैक्शन या फिर निवेश नहीं कर पाएंगे।

अगर आपका पोस्ट ऑफिस इन्वेस्टमेंट फ्रीज हो गया तो क्या हो सकता है…
-आपका जो भी ब्याज बनता है उसे आपके बैंक अकाउंट में नहीं डाला जाएगा।
-आप पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि अकाउंट्स में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed