Wednesday, August 6News That Matters

अमित शाह आज जोधपुर में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इस बैठक पर कांग्रेस की निगाहें होंगी, क्योंकि जोधपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है। साथ ही अमित शाह जोधपुर में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह जैसलमेर में तनोट मंदिर परिसर परियोजना की भी आधारशिला रखी।

ओबीसी मोर्चा को करेंगे संबोधित

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया। भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सभा को संबोधित करते हुए, भूपेंद्र यादव ने कहा कि जब भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण का मुद्दा आया, तो कांग्रेस ने उसका समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ओबीसी समाज के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।’

बीएसएफ अधिकारियों से की मुलाकात

राजस्थान में अपने दो दिवसीय प्रवास पर अमित शाह शुक्रवार शाम जैसलमेर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीएसएफ के महानिदेशक डी पंकज कुमार सिंह और पार्टी नेताओं ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर में बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत की और रात बीएसएफ आफिसर्स इंस्टीट्यूट में बिताई। जोधपुर के लिए रवाना होने से पहले अमित शाह शनिवार सुबह जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पर्यटन मंत्रालय द्वारा सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के तहत तनोट मंदिर परिसर परियोजना, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर जैसलमेर (उत्तर) और परियोजना के भूमि पूजन की आधारशिला रखी।

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में तनोट में विजय स्तंभ पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं वीरभूमि राजस्थान में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा। सबसे पहले मैं जैसलमेर में विजय स्तंभ पर वीरों को नमन कर तनोट माता की पूजा करूंगा और तनोट मंदिर परिसर की विकास योजना का आधारशिला रखूंगा। इसके बाद मैं जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति और बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *