Tuesday, March 25News That Matters

कांवड़ के लिए छुट्टी लेकर आया था सेना का जवान, कांवड़ियों के हमले में ही गई जान

कांवड़ के लिए छुट्टी लेकर आया था सेना का जवान, कांवड़ियों के हमले में ही गई जान|

इसी महीने सावन के महीने के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा संपन्न हो चुकी है और डाक कांवड़ जारी है. उत्तराखंड में इस बार करीब 4 करोड़ कांविड़यों ने गंगाजल भरा और अब भी कई श्रद्धालु अपने गृह नगरों को लौट रहे हैं. घरों को लौट रहे श्रद्धालुओं के दो समूहों के बीच हुआ झगड़ा जानलेवा कैसे हो गया, देखिए.

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में 26 जुलाई को मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कांवड़ियों में हुई मारपीट में जिस कांवड़िए की मौत हो गई थी, उसकी शिनाख्त आर्मी के जवान कार्तिक बालियान के रूप में हुई है और इस मामले में हरियाणा के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी भले ही 6 की हुई है लेकिन पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 20 से 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कार्तिक की मौत तब हुई जब वह कांवड़ यात्रा में शामिल था और इसी दौरान अन्य कांवड़ यात्रियों के साथ एक झड़प होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़े :_ https://uttaranchalcrimenews.com/plan-to-run-metro-neo-on-two-routes-in-the-first-phase-in-the-capital/

मृतक कांवड़िया कार्तिक आर्मी का जवान था. पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के सिसौली निवासी राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. सिसौली का ही रहने वाला कार्तिक कांवड़ यात्रा के लिए गया था, जब हरिद्वार ज़िले में मंगलौर के पास कांवड़ियों के बीच यह हिंसा की वारदात हुई थी. यह वारदात बीते मंगलवार को हुई थी, जब कार्तिक हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गृहनगर की ओर लौट रहा था.

ज़रा सी बात पर कांवड़ियों के बीच चले लाठी-डंडे|

खबरों की मानें तो पानीपत के कांवड़ियों के एक समूह के साथ सिसौली के कांवड़ियों के समूह की झड़प इस बात को लेकर हुई कि मंगलौर के पास उन्होंने ओवरटेक कर लिया था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे चलने लगे. इस हिंसा में कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें सिसौली के पास बारला में पकड़ा गया था. यहां चापर पुलिस ने आरोपियों को कब्ज़े में लेने के बाद इन्हें उत्तराखंड पुलिस के हवाले कर दिया था.

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/build-technical-and-medical-education-courses-in-hindi-promote-sports-cm-yogi/

एक खबर में कार्तिक के साथी और सिसौली निवासी ओमेंद्र के हवाले से कहा गया कि रुड़की में नागला इमरती ओवरब्रिज के पास हरियाणा के कांवड़ियों ने उनके समूह की डाक कांवड़ को ओवरटेक किया. हरियाणा के उन कांवड़ियों ने उनके सामने अपनी मोटरसाइकिलें अड़ाकर खड़ी कर दीं और फिर मारपीट पर उतारू हो गए.

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *