Saturday, December 21News That Matters

काठमांडू

गलत रस्सी पकड़ने पर गहरी खाई में गिरे थे पर्वतारोही अनुराग मालू  !

गलत रस्सी पकड़ने पर गहरी खाई में गिरे थे पर्वतारोही अनुराग मालू !

काठमांडू
राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग सोमवार को तीसरे कैंप से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की उंचाई से गिर जाने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है।   भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू के साथ अभियान में शामिल एक शेरपा गाइड ने रविवार को कहा कि उन्होंने चढ़ाई के दौरान गलत रस्सी पकड़ ली थी। इसकी वजह से वह गहरी खाई में जा गिरे थे। इसके बाद उन्हें चमत्कारिक ढंग से बचा लिया गया था।   राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग सोमवार को तीसरे कैंप से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की उंचाई से गिर जाने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है। चीपल शेरपा ने यहां संवाददाताओं से कहा, पहाड़ पर चढ़ने या उतरने के लिए इस्तेम...