टिहरी में ‘जन-जन की सरकार’ शिविरों की प्रगति पर प्रशासन सख्त, डीएम ने लंबित मामलों पर जताई नाराज़गी
टिहरी में ‘जन-जन की सरकार’ शिविरों की प्रगति पर प्रशासन सख्त, डीएम ने लंबित मामलों पर जताई नाराज़गी
टिहरी जिले में आयोजित ‘जन-जन की सरकार’ शिविरों की प्रभावशीलता को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का उद्देश्य जनसमस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना रहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिविरों का मूल मकसद आम जनता को राहत पहुंचाना है, न कि केवल औपचारिकता निभाना। उन्होंने कई विभागों में लंबित मामलों पर नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन मामलों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहां जवाबदेही तय करने क...





