डीजीपी ने किया कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण, 7000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी
उत्तराखंड में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 का आगाज 11 जुलाई से होने जा रहा है। यात्रा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। डीजीपी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तीन जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की। इसके बाद मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला और नीलकंठ महादेव मंदिर तक यात्रा मार्ग का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन, श्रद्धालु सहायता केंद्रों, शिविर स्थलों एवं ड्यूटी ...








