Sunday, August 3News That Matters

देश-विदेश

यूक्रेन: कीव पर कब्जे की तैयारी, राजधानी की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला!

यूक्रेन: कीव पर कब्जे की तैयारी, राजधानी की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला!

देश-विदेश
यूक्रेन: कीव पर कब्जे की तैयारी, राजधानी की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला! रूस ने जंग को आखिरी मुकाम पर पहुंचाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ भेजा है. करीब 64 किलोमीटर लंबे इस काफिले की सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि व्लादिमीर पुतिन रुकने वाले नहीं हैं. कीव: संयुक्त राष्ट्र की फटकार और प्रतिबंधों की बौछार के बावजूद रूस रुकने को तैयार नहीं है. उसने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला बसे बड़ा सैन्य काफिला है. इससे पहले, 27 किमी लंबे काफिले की बात सामने आई थी. उत्तराँचल क्राइम के लिए रुड़की से ब्यूरो रिपोर्ट...
रूस और युक्रेन के बीच चल रही जंग पर भारत सरकार भी बारीक नजर बनाए हुए, सरकार ने नागरिकों को दी यह सलाह

रूस और युक्रेन के बीच चल रही जंग पर भारत सरकार भी बारीक नजर बनाए हुए, सरकार ने नागरिकों को दी यह सलाह

देश-विदेश
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर भारत सरकार भी बारीक नजर बनाए हुए है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को यूक्रेन में मौजूदा हालात और वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। यूक्रेन संकट को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक आज भी हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को यूक्रेन में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। सरकार रोमानिया और हंगरी समेत अपने पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानें संचालित कर यूक्रेन से भारतीयों को वापस ला रही है। उड़ानों के लिए यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों और देशों में भेजा जा रहा है। यूक्रेन से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रोमा...
विदेश मंत्री व्यापक स्तर पर सभी पक्षों से कर रहे हैं संवाद  |

विदेश मंत्री व्यापक स्तर पर सभी पक्षों से कर रहे हैं संवाद |

देश-विदेश, राष्ट्रीय
विदेश मंत्री व्यापक स्तर पर सभी पक्षों से कर रहे हैं संवाद | भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को यूक्रेन संकट से उपजे मानवीय संकट पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत के पास वो सारी वजह हैं, जिनसे यूक्रेन संघर्ष के समाधान में अपना योगदान दे. श्रृंगला ने कहा कि भारत दोनों पक्षों के बीच संवाद में भरोसा करता है. भारतीय विदेश सचिव ने मीडिया के सवालों पर कहा, ''हम सभी पक्षों से संपर्क में हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन दोनों के राष्ट्रपतियों से बात की है. विदेश मंत्री बहुत ही व्यापक स्तर पर सभी पक्षों से संवाद कर रहे हैं. हमवह देश हैं, जिसका हित सीधा इस क्षेत्र से जुड़ा है. इस इलाक़े में हमारे दोस्त हैं.'' रविवार को भारत ने पहली बार कहा है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का पालन होना चाहिए. यह बात संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्था...
जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

देश-विदेश
रूस की राजधानी मास्को में संपन्न हुई मास्को वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़‍ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी है। वहीं, अपने शहर की नैना चौधरी ने भी 56 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर मेरठ व देश का नाम रोशन किया है। नैना के पिता मनोज रोडवेज में बस परिचालक हैं। कंकरखड़ा निवासी नैना बीती 22 फरवरी को मास्को के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार और शनिवार को नैना के मैच हुए। पहले क्वार्टरफाइनल में नैना ने आर्मेनिया की खिलाड़ी को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को पस्त किया। फाइनल में नैना मेजबान रूस की खिलाड़ी के हाथों पराजित हुईं और रजत पदक अपने नाम किया। 17 साल की नैना पिछले तीन साल से कंकरखेड़ा स्थित वारियर फाइट क्लब में कोच कपिल चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्...
नवाब मलिक को मिली अस्‍पताल से राहत, 3 मार्च तक ED की हिरासत में

नवाब मलिक को मिली अस्‍पताल से राहत, 3 मार्च तक ED की हिरासत में

देश-विदेश
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को आज जेजे अस्पताल से छुट्टी मिल रही है और उन्हें वहां से ईडी कार्यालय ले जाया जाएगा। नवाब मलिक को 25 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्‍हें ईडी कार्यालय से सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्‍हें 3 मार्च तक अपनी हिरासत में रखा हुआ है। मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य मंत्रियों ने बीते वीरवार को धरना भी दिया था। बुधवार रात नवाब मलिक ईडी की हिरासत में ही रहे थे। उनकी एक याचिका पर ईडी ने उन्‍हें घर का बना खाना और दवाएं लेने की अनुमति दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि पूछताछ के समय उ...
पीएम मोदी की आज महाराजगंज में जनसभा, एसपीजी के कमांडो चप्पे-चप्पे पर तैनात

पीएम मोदी की आज महाराजगंज में जनसभा, एसपीजी के कमांडो चप्पे-चप्पे पर तैनात

देश-विदेश
रविवार को बस्ती व देवरिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी महराजगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम धनेवा धनेई स्थिति मैदान पर दोपहर 12.35 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश चंद्र शर्मा भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने किया मौका मुआयना डीआइजी जे रविंद्र गौड़ व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीएम की सुरक्षा में जहां स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) तैनात होगी। वहीं, पुलिस, पीएसी, सीपीएमएफ के चार हजार जवान पीएम मोदी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। डीआइजी जे रविंद्र गौड़ ने बैठक कर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए बनाए गए रणनीति के बारे में बताया। कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के सुरक्षा की प्रमुख कमान एसपीजी के हाथों में रहेगी। इसके अलावा एटीएस और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फो...
आज का इतिहास 27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

आज का इतिहास 27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

देश-विदेश
आज का इतिहास 27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ लंदन में रूस का 1557 में दूतावास खुला। हेनरी IV 1594 में फ्रांस का राजा बना। वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन आॅफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में हुई। क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए 1931 में खुद को गोली मार ली। मिस्र में महिलाओं को 1956 में वोट डालने का अधिकार मिला। अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका ‘पीपुल’ की 1974 से बिक्री शुरू नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए 1999 में चुनाव। लान्साना कोयटे 2007 में गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने। लगातार सातवें साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2008 में 25 महिलाओं को जी.आर-8 सम्मान से नवाजा गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2009 में अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी...
NATO का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के पास सहयोगी देशों में तैनात की जाएगी सेनाएं |

NATO का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के पास सहयोगी देशों में तैनात की जाएगी सेनाएं |

देश-विदेश
NATO का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के पास सहयोगी देशों में तैनात की जाएगी सेनाएं | जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, रूस का उद्देश्य यूक्रेन तक सीमित नहीं है. ऐसे में सहयोगी देशों में जमीन पर, समुद्र और हवा में नाटो रिस्पांस फोर्स की टुकड़ियों को तैनात करने का फैसला किया गया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद NATO ने बड़ा ऐलान किया. नाटो चीफ जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके समकक्ष यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर अपने सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सेना की तैनाती पर सहमत हुए हैं. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, नेताओं ने नाटो प्रतिक्रिया बल की कुछ त्वरित तैनात होने वाली टुकड़ियों को भेजने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने सैनिकों की तैनाती की जाएगी. लेकिन उन्होंने कहा, इस कदम में जमीनी, समुद्री और वायु शक्ति शामिल है. माना जा रहा है कि रूस के रोमानिय...
पुतिन ने दी अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को धमकी, कहा- उसकी राह में रुकावट न बनें

पुतिन ने दी अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को धमकी, कहा- उसकी राह में रुकावट न बनें

देश-विदेश
यूक्रेन की पहले के बाद रूस ने भी शांति स्‍थापना के लिए बातचीत करने का संकेत दिया है। आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूस के जबरदस्‍त हमले के बाद गुरुवार को राष्‍ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्‍की ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के पास फोन किया था, लेकिन इसका उन्‍हें कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद रूस ने एक बयान में कहा कि जेलेंस्‍की ने फोन किया था जिसमें उन्‍होंने वार्ता की गुजारिश की थी। इसके बाद रूस की तरफ से बातचीत के लिए हामी भरी गई थी, लेकिन रूस इस वार्ता को बेलारूस के मिन्‍स्‍कक शहर में करना चाहता है जबकि यूक्रेन इसको पौलेंड के वर्सा में करना चाहता है। रूस ने ये भी कहा था कि ये बातचीत केवल यूक्रेन को एक न्‍यूट्रल स्‍टेट घोषित करने को ही होगी। इस पर सहमति नहीं बनने के बाद बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी। इस ब...
यूक्रेन में फसे उत्तराखंड हरिद्वार जिले के एमबीबीएस छात्रों की धड़कन हुए तेज और परिजन  हुए परेशान |

यूक्रेन में फसे उत्तराखंड हरिद्वार जिले के एमबीबीएस छात्रों की धड़कन हुए तेज और परिजन हुए परेशान |

उत्तराखण्ड, देश-विदेश
यूक्रेन में फसे उत्तराखंड हरिद्वार जिले के एमबीबीएस छात्रों की धड़कन हुए तेज और परिजन हुए परेशान | हरिद्वार के कई युवा यूक्रेन में कर रहे एमबीबीएस, युद्ध शुरू होने से परिजनों की सांसें भी अटकीं पड़ी हुई है ,लगातार हैं बच्चों के संपर्क में, केंद्र सरकार से छात्रों को सुरक्षित स्वदेश वापसी कराने की मांग। उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं , भारतीय छात्रों के दिल बंकर सहारे धड़क रहे है, साथ सभी परिजनों ने प्रशासन से अपने बच्चों को वापिस लाने की गुहार की है , जब से यूक्रेन पर हमला शुरू हुआ तो सभी छात्रों की धड़कन तेज हो गयी है, तो सरकार द्वारा छात्रों को बताया गया है जब स्थिति समल नहीं जाती तब-तक सभी विद्यार्थियों को बंकर पर सुरक्षित रहने को कहा गया है। साथ ही भारतीय विद्यार्थी अध्यक्ष ने भी यूक्रेन से लाइव आकर भारतीय क्रेन्द्र सरकार से प्रार्थना की है कि उन्हें स...