
यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों ने की वापसी की तैयारी,
यूक्रेन में भारत के बड़ी संख्या में स्टडी वीजा पर विद्यार्थी रह रहे है, जहाँ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखर विद्यार्थी चिंतित है, यही उनके परिजन भी परेशान है, वही बार्डर पर तनाव की स्थिति देकर विद्यार्थी ने एक बैठक करके भारत वापिस आने का फैसला लिया, हालाँकि की तरफ से आर्मी वापस बुलाने के बाद छात्रों की चिंता कुछ हद तक कम हुई है |
शहरी क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी मो. ओसामा कुरैशी, जावेद, अर्श मलिक आदि यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। मो.ओसामा कुरैशी ने बातचीत में बताया कि बार्डर से आ रही खबरों से कुछ चिंता जरूर हो रही है लेकिन देश में हालात सामान्य हैं। खबरें सुनकर लोगों में चिंता उभर रही है। बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखकर छात्र भारत वापस लौटने का मन बना रहे हैं। इसके लिए ऊधमसिंह नगर निवासी कुछ छात्रों ने आपस में मिलकर बैठक की है।
मो. ओसामा कुरैशी ने बताया कि वह बीते पांच साल ...