उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, दुकानें रात 9 बजे तक खुलेंगी
शब्द रस्थ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में एक सप्ताह के लिए और कोविड कर्फ्यू को बढ़ा है यानी अब कोविड कर्फ्यू 27 तक रहेगा। कर्फ्यू बड़ी छूट के साथ बढ़ाया गया। अब उत्तराखंड के निवासियों को एक-दूसरे जिले में जाने के लिए आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वालों के लिए अब भी आरटीपीसीआर जरूरी होगा। वहीं, दुकान खोलने का समय सुबह 8 से रात 9 बजे तक कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सरकार सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कदम उठा रही है। सरकार ने 27 जुलाई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बार सिनेमाघरों, जल क्रीड़ा समेत कई अन्य कार्यों में 50 फीसद के साथ संचालन की छूट दी गई है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध के फैसले के बाद कर्फ्यू की गाइड लाइन में भी प्रावधान किए जाने की उम्मीद है।