अपराध: सड़क हादसे में किशोर की मौत, रामनगर में खेत से मादा गुलदार का शव मिलने से सनसनी
उत्तराखंड में दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक किशोर की जान ले ली, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
दूसरी ओर रामनगर क्षेत्र में एक खेत से मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुलदार की मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
दोनों ही घटनाओं को लेकर प्रशासन और संबंधित विभाग सतर्क हो गए हैं। जहां सड़क हादसे के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग उठ रही है, वहीं गुलदार की मौत को लेकर वन्यजीव संरक्षण को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।