कारोबारी की कार में मिले करोड़ों रुपये, घर में छापेमारी में लगा नोटों का ढेर, जेवरात भी किए जब्त |
कारोबारी की कार में मिले करोड़ों रुपये, घर में छापेमारी में लगा नोटों का ढेर, जेवरात भी किए जब्त |
क्लबटाउन रिवरडेल की पार्किग में खड़ी कार से 2.2 करोड़ नकद, सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए। शाम समय पुलिस ने कारोबारी शैलेश पांडे के फ्लैट पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने 5.95 करोड़ रुपये जब्त किए।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक कारोबारी की कार से आठ करोड़ की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। यह कार कारोबारी के फ्लैट की पार्किग में खड़ी हुई थी। उनके दो बैंक खातों में करीब 20 करोड़ रुपये पाए गए हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रविवार तड़के क्लबटाउन रिवरडेल की पार्किग में खड़ी कार से 2.2 करोड़ नकद, सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए। शाम समय पुलिस ने कारोबारी शैलेश पांडे के फ्लैट पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने 5.95 करोड़ रुपये जब्त किए। 14 अक्टूबर को केनरा बैंक के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि फर्जी दस्तावेजों से दो कंपनियों के नाम से खाते खोले गए है। साथ ही नरेंद्रपुर शाखा में दो बैंक खातों में ऑनलाइन लेन-देन किया गया।
दोनों खातों में 20 करोड़ पाए गए है, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी कारोबारी शैलेश पांडे और उनके भाई अरविंद पांडे को गिरफ्तार नहीं किया है। छापेमारी के दौरान फरार वह घर नहीं थे। पुलिस ने कहा कि, जिस कार में 2.2 करोड़ रुपये मिले है, अरविंद पांडे की बताई जा रही है। उसके बाद हावड़ा के शिबपुर में शैलेश पांडे के फ्लैट पर छापा मारा।
पड़ोसी सुजीत गोस्वामी ने कहा कि पुलिस ने शैलेश पांडे के फ्लैट के दरवाजे के ताले तोड़े थे। यह नकदी तीन बेड के अंदर बैगों में छिपाई हुई थी।
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |