Saturday, April 12News That Matters

मिड डे मील बनाने के दौरान कुकर फटने से सिलिंडर में लगी आग |

मिड डे मील बनाने के दौरान कुकर फटने से सिलिंडर में लगी आग |

गदरपुर। मझरा हसन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब मिड डे मील बनाने के दौरान रसोई घर में प्रेशर कुकर फटने के बाद सिलिंडर के पाइप में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलने पर विधायक और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम मझरा हसन में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय झगड़पुरी में भोजन माता नन्ही देवी, गुरमीत कौर और चरणजीत कौर बच्चों के लिए मिड डे मील पका रही थीं। इस दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया और गैस सिलिंडर के पाइप ने आग पकड़ ली। आग लगते ही भयभीत भोजन माता ने शोर मचा दिया और प्रभारी प्रधानाध्यापिका जानकी पांडेय ने 112 और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी।

सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी और थाने से पहुंचे सिपाही लालता प्रसाद व मोहन बोरा ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका जानकी पांडेय, भोजन माताओं और ग्रामीणों की मदद से स्कूल में मौजूद 174 बच्चों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। विद्यालय में आग लगने की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय और विधायक अरविंद पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर बाद एसडीएम राकेश चंद तिवारी और तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट ने भी विद्यालय पहुंचकर जानकारी हासिल की। एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता कोठारी अवकाश पर थी और जानकी पांडेय प्रभारी प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्य कर रही थीं। संवाद

आग बुझने के एक घंटे बाद पहुंचा दमकल वाहन
गदरपुर। बच्चों को बचाने की अफरातफरी में जानकी पांडेय बदहवास होकर मूर्छित हो गई। सिपाही लालता प्रसाद और मोहन बोरा ने कड़ी मशक्कत कर जलते हुए सिलिंडर को दूर खेत में ले जाकर गीले कपड़े की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के करीब एक घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। संवाद

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *