Tuesday, July 1News That Matters

पहाड़ में दर्दनाक सड़क दुघर्टना में डिग्री कॉलेज के छात्र की मौत, परिवार का था इकलौता बेटा |

पहाड़ में दर्दनाक सड़क दुघर्टना में डिग्री कॉलेज के छात्र की मौत, परिवार का था इकलौता बेटा |

राज्य में लगातार बढ़ती जा रही दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक ना जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। इस दुखद हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकासखंड के सैणराथी गांव निवासी यशवंत सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया गया है कि यशवंत बीते रोज बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक क्वीटी के पास पहुंची तो एकाएक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और देखते ही देखते उन्होंने मौके पर दम तोड दिया। बता दें कि परिवार के इकलौते बेटे की अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक यशवंत के पिता बलवंत सिंह मेहता लोनिवि में कार्यरत हैं। इस दुखद हादसे की खबर सुनकर जहां मृतक की माता पार्वती देवी बेसुध हो गई वहीं उनके पिता सहित दोनों बहनों ममता और नीरू का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *