Sat. Oct 19th, 2024

एक ही कमरे में रहते हैं दोहरा शतक लगाने वाले गिल और किशन, रोहित से बातचीत में खुलासा |

एक ही कमरे में रहते हैं दोहरा शतक लगाने वाले गिल और किशन, रोहित से बातचीत में खुलासा |

एक ही कमरे में रहते हैं दोहरा शतक लगाने वाले गिल और किशन, रोहित से बातचीत में खुलासा |

एक ही कमरे में रहते हैं दोहरा शतक लगाने वाले गिल और किशन, रोहित से बातचीत में खुलासा |

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शुभमन गिल का स्वागत किया। इस दौरान रोहित ने बताया कि गिल और किशन एक ही कमरे में रहते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 337 रन ही बना पाई और मैच हार गई। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 34 रन बनाने वाले रोहित शर्मा टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

शुभमन गिल ने अकेले भारतीय टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। पहले उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की, क्योंकि एक छोर पर विकेट गिरते जा रहे थे। इसके बाद आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज में रन बनाए और आखिरी पांच ओवरों में 57 रन जोड़ दिए। गिल मैच के आखिरी ओवर में 208 रन बनाकर आउट हुए।

इस पारी के साथ शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। ईशान ने 24 साल की उम्र में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने 23 साल की उम्र में यह कर दिखाया।

गिल के दोहरे शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने वनडे में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में उनका स्वागत किया। इस दौरान रोहित ने बताया कि शुभमन गिल और ईशान किशन एक ही कमरे में रहते हैं और दोनों ने एक महीने के अंतराल में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का गौरव हासिल किया है।
इस बातचीत में गिल ने बताया कि ईशान किशन अपने आईपैड पर फिल्में देखते रहते हैं और इयरफोन भी नहीं इस्तेमाल करते। इस वजह से वह ठीक से सो नहीं पाते हैं। जब गिल किशन को फिल्म देखने से मना करते हैं तो किशन का जवाब होता है कि तू मेरे कमरे में रह रहा है। सब कुछ मेरे हिसाब से होगा। वहीं, अपने दोहरे शतक को लेकर गिल ने बताया कि जब एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे तो उनके दिमाग में यही चल रहा था कि गेंदबाज को हावी नहीं होने देना है। इसी वजह से वह हर ओवर में एक चौका लगाने की कोशिश कर रहे थे और पूरी पारी में बल्लेबाजी करके वह बेहद खुश नजर आए।

इस बातचीत के अंत में रोहित शर्मा ने ईशान किशन के मजे ले लिए। उन्होंने किशन से पूछा कि आप दोहरा शतक लगाने के बाद तीन मैच में नहीं खेले। इस पर किशन ने कहा कि भैया कप्तान तो आप हैं, आपने बाहर बैठा दिया। हालांकि, अंत में किशन ने कहा कि उन्हें चार नंबर पर बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed