Fri. Nov 22nd, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2841 नए मामले सामने आए, 19 हजार से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के तीन हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 मई को 2288, 10 मई को 2897 और 11 मई को 2827 मामले सामने आए थे।

19 हजार से कम हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 3,295 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 19 हजार से कम हो गए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 18,604 हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 5 लाख 24 हजार 190 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed