‘लैब के चूहे जैसे होता है महसूस’, मायरा खान ने पाकिस्तानी बिग बॉस की बताई खौफनाक हकीकत |
‘लैब के चूहे जैसे होता है महसूस’, मायरा खान ने पाकिस्तानी बिग बॉस की बताई खौफनाक हकीकत |
सीरियल्स की तरह टीवी जगत में रियलिटी शोज भी काफी अहमियत रखते हैं। इन दिनों भारत में कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की चर्चा है, जिसमें टीवी जगत के कुछ सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और अपना गेम खेल रहे हैं। पाकिस्तान में भी ‘बिग बॉस’ की तरह ही एक शो चलता है, जिसका नाम ‘तमाशा घर’ है। शो के नाम से ही साफ है कि यह काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है और इस रियलिटी शो का हिस्सा पाकिस्तान की एक्ट्रेस मायरा खान भी रही हैं और अब उन्होंने बाहर आकर ‘तमाशा घर’ की सारी सच्चाई बताई है।
दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर और कॉन्टेंट क्रिएटर अली गुल पीर ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो मायरा खान के साथ बातचीत का है। इस पॉडकास्ट में मायरा ‘तमाशा घर’ की सच्चाई बताते हुए कह रही हैं कि उस शो में उन्हें लेब में कैद चूहे की तरह महसूस होता था, जिस पर समय समय पर एक्सपेरिमेंट होते रहते थे। इस दौरान मायरा ने शो की पॉलिटिक्स, सख्त नियम और प्रोडक्शन टीम के बारे में भी बताया।
मायरा ने बताया कि जब मुझे शो ऑफर हुआ था तब मां बिल्कुल खुश नहीं थीं। मां का मानना था कि मैं अपना फैसला बदल लूं क्योंकि उन्होंने बिग बॉस और बिग ब्रदर देखा हुआ है। वह जानती हैं कि यह आसान नहीं है और यहां 24 घंटे कैमरों की निगरानी में रहना पड़ता था। मैंने उनकी बात नहीं मानी और इस शो को करने का फैसला लिया। लेकिन शो में जाते ही मुझे महसूस हो गया कि तमाशा आखिर है क्या। वहां दिमाग को शांत करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहां न टीवी होता है औ ना ही इंटरनेट। मैं कैसे घर में माइग्रेन के दर्द से गुजरी हूं। यह बात मैं ही जानती हूं।
यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/wp-admin/post.php?post=37394&action=edit
मायरा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे बताया कि हम शो में ठीक से सो भी नहीं पाते थे। अगर आंख गलती से भी लग जाए तो सायरन बन जाता था। आपको 12 घंटे लगातार जागना होता था। हमें लगता था कि शो 12 घंटे का है और उसके बाद हम भी पायजामा में घूमने लगते थे, बातें करते रहते थे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था।
अनकट वर्जन यूट्यूब पर मौजूद है। एक बार तो शो के होस्ट अदनान सिद्दीकी ने हद पार करते हुए कह दिया था कि हम बाथरूम में भी माइक लगवा देते हैं। हमें पता रहना चाहिए कि बाथरूम में क्या हो रहा है। वह सब कुछ सुनते हैं। अगर मैं और आप कुछ बात कर रहे हैं तो वह उस में से अपने मतलब की चीजें निकाल लेंगे और उस पर गेम खेलेंगे।
आखिर में मायरा ने यह भी कहा कि कई बार तो हमें ऐसा लगने लगता था कि हम एक लैब में रखे हुए चूहे हैं, जिस पर समय-समय पर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। हर इंसान को दो और तीन लोगों की टीम मॉनिटर कर रही हैं। टास्क से पहले ही तय हो जाता है कि आज किन दो लोगों के बीच झगड़ा होगा या क्या-क्या बातें की जाएंगी। गेम में हमारा गुस्सा, झगड़ा और मूड सब पहले से ही प्लान किया होता है। बता दें कि मायरा खान पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वह 40 दिनों तक इस घर में रही थीं।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |