Saturday, January 10News That Matters

मोरी क्षेत्र में भीषण आग: तीन मंजिला मकान जलकर राख, पालतू पशुओं की दर्दनाक मौत

मोरी क्षेत्र में भीषण आग: तीन मंजिला मकान जलकर राख, पालतू पशुओं की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के डामटी थुनारा में देर रात एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन मंजिला आवासीय मकान पूरी तरह राख में तब्दील हो गया।

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि मकान में बंधे पालतू पशु आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए, जिससे परिवार का आर्थिक नुकसान भी भारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार रात के समय अचानक धुआँ उठते देखा गया, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, तब तक पूरा मकान बर्बाद हो चुका था। आग बुझाने के लिए पानी की उपलब्धता और साधन बेहद कम होने के कारण हालात और बिगड़ गए।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्रशासन को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और नुकसान का आंकलन शुरू किया।

यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में आग से सुरक्षा और तत्काल राहत व्यवस्था की सीमाओं को उजागर करती है। प्रभावित परिवार इस हादसे के बाद सदमे और भारी नुकसान से जूझ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *