Tuesday, July 1News That Matters

अमेरिका से लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिया था सैंपल |

अमेरिका से लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिया था सैंपल |

कुछ दिन पहले अमेरिका से लौटे देहरादून के एक व्यक्ति का दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था। उक्त व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इस पर संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी। एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

अमेरिका से लौटे देहरादून के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन एक्सबीबी 1.5 मिला था। दिल्ली एयरपोर्ट पर व्यक्ति की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें संक्रमण पाया गया। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में नया स्ट्रेन मिला है।

 

इस स्ट्रेन से अमेरिका में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। एक्सबीबी 1.5 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का ही एक स्वरूप है। गत दिनों अमेरिका से लौटे देहरादून के एक व्यक्ति का दिल्ली एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था। हालांकि, उक्त व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इस पर संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी। एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

 

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार के मुताबिक, एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का एक स्वरूप है। इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि चीन में कोरोना वायरस बीएस.7 वेरिएंट की रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता व निगरानी बरती जा रही है, लेकिन अभी तक बीएस.7 स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *